भारत 26/11 जैसी स्थिति के लिए तैयार: कृष्णा

Last Updated 21 Jan 2010 08:46:29 PM IST


नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा ने गुरुवार को कहा कि सरकार मुंबई पर 26/11 के आतंकवादी हमले जैसी किसी भी अन्य स्थिति से निपटने के लिए भविष्य में पूरी तरह तैयार रहेगी। उन्होंने कहा, "यह एक चिंताजनक स्थिति है क्योंकि पहले के हमले में वेदना, पीड़ा और आघात से गुजरने के बाद मेरा मानना है कि भारत निश्चय ही ऐसी किसी घटना से निपटने के लिए तैयार रहेगा।" अमेरिकी विदेश मंत्री की मुंबई जैसे एक और आतंकवादी हमले के बाद भारत के संयम रखने को कठिन बताने वाले बयान पर संवाददाताओं द्वारा पूछे गए एक सवाल पर कृष्णा ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "सुरक्षा बलों और गृह मंत्रालय के साथ विदेश मंत्रालय का नजदीकी संपर्क और समन्वय है तथा भारत के भीतर शांति कायम रखना हमारा प्रयास होगा।" गेट्स ने बुधवार को वर्ष 2008 में मुंबई पर हमले के बाद भारत द्वारा दिखाए गए संयम की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में स्थिति जटिल है और आतंकवादी संगठन क्षेत्र में अस्थिरता कायम करना चाहते हैं। उनका इरादा 26/11 जैसे हमले कर भारत के धैर्य को समाप्त करना है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment