मप्र की 639 ग्राम पंचायतों को ‘निर्मल ग्राम पं

Last Updated 18 Jan 2010 01:42:52 PM IST




भोपाल। मध्यप्रदेश की 639 ग्राम पंचायतों को इस वर्ष ‘निर्मल ग्राम’ का पुरस्कार मिलेगा। भारत सरकार ने इस वर्ष 40 जिलों के ग्रामों से इनका चयन किया है। निर्मल ग्राम पुरस्कार खुले में शौच मुक्त एवं साफ सफाई में बेहतर प्रबंधन करने वाली पंचायत को दिया जाता है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार निर्मल ग्राम पुरस्कार के मामले में मध्यप्रदेश देश का दूसरा राज्य है जहां सर्वाधिक ग्राम पंचायतों का चयन निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए हुआ है। प्रदेश में खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाने के विशेष प्रयास हुए। जिससे प्रदेश छठवें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया। मध्यप्रदेश का महाराष्ट्र के बाद दूसरा नंबर है। प्रदेश सरकार ने 639 के अलावा अन्य ग्रामों को भी निर्मल ग्राम का पुरस्कार देने का आग्रह किया है। ये ग्राम निर्मल ग्राम पंचायत के मापदंडों को पूरा करते हैं। इस संबंध में भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। मध्यप्रदेश में इस वर्ष निर्मल ग्राम पंचायत का पुरस्कार पाने में रीवा जिला प्रथम रहा। यहां 129 ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार मिला है। दूसरे नंबर सतना जहां 109 ग्राम पंचायत पुरस्कृत हुई हैं। तीसरा धार जहां 64, चौथा देवास जहां 34 ग्राम पंचायत तथा पांचवां शहडोल जिला है जहां 27 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम का पुरस्कार मिला।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment