चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के अध्यक्ष 

Last Updated 12 Jan 2010 08:21:17 PM IST


बीजिंग। चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के अध्यक्ष कियांगबर पुनकोग ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। लगभग 22 माह पूर्व फैली चीन विरोधी हिंसा के मद्देनजर उन्हें यह इस्तीफा देना पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक स्थानीय सरकार की ओर से कहा गया है कि उसने पुनकोग का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि पुनकोग तिब्बती हैं और उन्होंने चीनी सरकार के जनसंपर्क प्रयासों का नेतृत्व किया था जब मार्च 2008 में ल्हासा में दंगे भड़क गए थे। इन दंगों में 21 लोग मारे गए थे। पुनकोग वर्ष 2003 से तिब्बत की स्थानीय सरकार के अध्यक्ष थे। पुनकोग के अलावा वरिष्ठ तिब्बती अधिकारी लेगकोग ने भी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment