मेघालय के अधिकारियों की गुफा के भीतर बैठक

Last Updated 03 Feb 2010 02:47:22 PM IST


शिलांग। नेपाल के मंत्रिमंडल ने माउंट एवरेस्ट पर बैठक की थी और मालदीव सरकार ने पानी के नीचे। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की इस तरह की कोशिशों में मेघालय सरकार के अधिकारी भी पीछे नहीं हैं और उन्होंने गुफा में अपनी बैठक की। शिलांग से करीब 90 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध सिंदाई गुफा में कल इस तरह की पहली बैठक हुई। जिसमें सीमा क्षेत्रीय विकास अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, अनेक गांवों के मुखिया, अनेक एनजीआ॓ के प्रतिनिधियों, टैक्सी संघों के सदस्यों समेत जैंतिया हिल्स जिले के अधिकारियों ने शिरकत की। 970 मीटर लंबी इस गुफा का इस्तेमाल जैंतिया के राजाओं और विदेशी घुसपैठियों के बीच जंग के दौरान गुप्त ठिकाने के तौर पर किया जाता था। अतिरिक्त उपायुक्त बलारी मालांग ने बैठक की अध्यक्षता की और कहा, हम इलाके के पर्यटन पर ध्यान दे रहे हैं और पूरे इलाके में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठा रहे हैं। मेघालय में हजारों गुफाएं हैं, जिनमें से अधिकतर का पता नहीं है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment