सुरक्षाबलों पर माओवादी हमला,20 जवान शहीद

Last Updated 15 Feb 2010 09:07:45 PM IST


मिदनापुर। पच्छिम बंगाल में मिदनापुर के बिनपुर में संयुक्त सुरक्षाबलों के शील्ड कैंप पर नक्सलियों ने आग लगा दी है। इस हमले में 20 जवानों के शव मिले हैं व 32 जवान लापता बताए जा रहे हैं। माओवादी नेता किशनजी ने ली हमले की जिम्मेदारी। पश्चिम मिदनापुर के जिलाधिकारी एनएस निगम ने बताया कि लगभग 25 मोटरसाइकिलों में सवार 50 सशस्त्र माओवादियों ने जिले के बिनपुर थानाक्षेत्र स्थित शील्ड कैंप पर आज शाम अचानक हमला कर दिया। हमले के वक्त ईस्टर्न फ्रंटियर राइफल कैंप में करीब 51 लोग मौजूद थे। माओवादियों ने इस दौरान नौ सुरक्षाबलों को जलाकर मार दिया है जबकि अन्य इसके बाद किए गए श्रंखलाबद्ध बारूदी सुरंग विस्फोटों के बाद शिविर में लगी आग में झुलसकर मारे गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड में दो नक्सली भी मारे गए हैं। यह मुठभेड लगभग 45 मिनट तक चली। कोलकाता से आला अधिकारियों समेत सीआरपीएफ की दो बटालियन घटनास्थल की ओर रवाना हो गयी हैं। इस बीच माओवादी नेता किशनजी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि यह हमला सरकार को संदेश देने के लिए किया गया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment