आस्ट्रेलियन ओपन: मरे को हराकर फेडरर बने चैम&#

Last Updated 31 Jan 2010 05:38:54 PM IST


मेलबर्न। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर इस वर्ष आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों का एकल खिताब जीत लिया है। विश्व के सर्वोच्च वरीय फेडरर ने मेलबर्न पार्क स्टेडियम के सेंटर कोर्ट नाम से मशहूर रॉड लेवर एरेना में रविवार को पांचवीं वरीयता प्राप्त मरे को सीधे सेटों में 6-3, 6-4, 7-6 से पराजित किया। मरे को हराकर फेडरर ने अपने करियर का 16वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। आस्ट्रेलियन ओपन में यह उनकी चौथी खिताबी जीत है। फेडरर ने एक बार फ्रेंच ओपन, छह बार विंबलडन और पांच बार अमेरिकी ओपन खिताब जीता है। पिछले वर्ष फेडरर आस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने से चूक गए थे। स्पेन के खिलाड़ी राफेल नडाल ने उन्हें पराजित किया था। 2008 में फेडरर सेमीफाइनल में ही हार गए थे लेकिन इस बार उन्होंने एक बार फिर यह कारनाम कर दिखाया है। छह महीने पहले जुडवां बेटियों का पिता बनने के बाद फेडरर ने पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। फेडरर ने 2006 और 2007 में लगातार दो बार इस खिताब पर कब्जा किया था। पिछले वर्ष फेडरर ने विंबलडन और फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में उन्होंने पहली बार जीत हासिल की थी। वह विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब लगातार पांच-पांच बार जीत चुके हैं। आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर ने पहली बार वर्ष 2000 में शिरकत किया था। उस वर्ष वह तीसरे दौर में हार गए थे। 2001 में भी फेडरर को तीसरे दौर में ही विदाई झेलनी पड़ी थी। 2002 और 2003 में वह चौथे दौर तक पहुंचे। 2004 में उन्होंने इस नाकामी को तोड़ते हुए पहली बार खिताब जीता था। इसके बाद 2005 में वह फिर खिताब जीतने से चूक गए। इस बार उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली। फेडरर ने 2006 में एक बार फिर वापसी की और खिताबी जीत हासिल की। 2006 में फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन के अलावा विंबलडन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। फ्रेंच ओपन में वह उपविजेता रहे थे। 2007 में भी फेडरर ने आस्ट्रेलियन ओपन खिताब पर कब्जा किया। इस वर्ष उन्होंने 2006 की सफलता को दोहराते हुए विंबलडन और अमेरिकी ओपन का भी खिताब जीता लेकिन फ्रेंच ओपन में वह फिर उपवितेजा ही रहे। वर्ष 2008 में फेडरर सिर्फ अमेरिकी ओपन खिताब ही जीत सके थे। आस्ट्रेलियन ओपन में उन्हें सेमीफाइनल में हार मिली थी जबकि फ्रेंच ओपन में वह लगातार तीसरी बार उपविजेता रहे। इस वर्ष विंबलडन में भी उन्हें उपविजेता के तौर पर ही संतोष करना पड़ा था। दूसरी ओर, मरे अपने पांचवें प्रयास में आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे। वह 2006 में पहले, 2007 में चौथे, 2008 में पहले और 2009 में चौथे दौर से बाहर हो गए थे। मरे 2008 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन फेडरर के हाथों उनकी हार हुई थी। मरे 23 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने। इससे पहले, 1977 में जॉन लॉयड ओपन एरा में फाइनल में पहुंचे थे। इस हार के साथ मरे के हाथ से इतिहास कायम करने का मौका भी निकल गया। वह वर्ष 1930 के दशक के बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाले ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी बन सकते थे। 1930 के दशक में फ्रेड पेरी ने आठ मेजर एकल खिताब जीते थे। उधर, भारत के दिग्गज टेनिस स्टार लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार जिंबाब्वे की कारा ब्लैक ने मिश्रित युगल खिताब जीत लिया। दोनों ने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पेस और ब्लैक की शीर्ष वरीय जोड़ी ने रूस की एकातरीना माकारोवा और चेक गणराज्य के जारोस्लाव लिवेंस्की की गैरवरीय जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया। इस जोड़ी ने 2008 में अमेरिकी ओपन खिताब जीता था। पेस ने अपने करियर का पांचवां मिश्रित युगल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। ब्लैक ने अपने करियर का नौवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। पेस और ब्लैक पिछले वर्ष विंबलडन और अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। पेस इससे पहले 2003 में अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के साथ आस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित खिताब जीत चुके हैं। पेस के नाम छह युगल खिताब भी दर्ज हैं। इस जीत के साथ पेस ग्रैंड स्लैम खिताबों की दौड़ में महेश भूपति के बराबरी तक पहुंच गए हैं। भूपति ने अलग-अलग जोड़ीदारों के साथ अब तक कुल 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। भूपति ने पिछले वर्ष भारत की सर्वोच्च वरीय महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा के साथ आस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल खिताब जीता था लेकिन इस बार यह जोड़ी पहले दौर से ही बाहर हो गई। भूपति के चोटिल होने के कारण यह जोड़ी अपना पहले दौर का मुकाबला नहीं खेल सकी थी। ब्लैक इस वर्ष दो वर्गो के फाइनल में पहुंचीं लेकिन उन्हें एक में ही खिताब मिल सका। वह अमेरिकी खिलाड़ी लेजर ह्यूबर के साथ महिलाओं के युगल वर्ग के फाइनल में पहुंची थीं लेकिन सेरेना विलियम्स और वीनस विलियम्स के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment