दलाई लामा और चीन को वार्ता के लिए प्रोत्साह&#

Last Updated 17 Feb 2010 10:48:31 AM IST


वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा चीनी नेतृत्व तथा तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा को बातचीत करते रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव रॉबर्ट गिब्स ने बताया राष्ट्रपति दोनों पक्षों को बातचीत करते रहने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। गिब्स से बृहस्पतिवार को ओबामा और दलाई लामा के बीच होने जा रही बैठक के बारे में पूछा गया था। दोनों नेताओं की यह पहली बैठक होगी। गिब्स ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह व्हाइट हाउस के मैपल रूम में होने वाली दोनों नेताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी जाएगी। चीन ने अमेरिका से यह बैठक रद्द करने के लिए कहा है। उसका कहना है कि इस बैठक से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे। बहरहाल ओबामा प्रशासन ने बीजिंग से आ रहे इन बयानों की अवहेलना कर दी है। बृहस्पतिवार की बैठक का स्वागत करते हुए वाशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कैम्पेन फॉर तिब्बत (आईसीटी) ने कहा है कि दोनों नेताओं के लिए अपने रिश्ते मजबूत करने और चीन के साथ बातचीत के जरिये तिब्बत मुद्दे के समाधान की दलाई लामा की पहल के लिए अमेरिकी समर्थन पर विचार-विमर्श के लिए एक अच्छा अवसर है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment