शहरी गरीबों के लिए 100,000 घर बनाएगी उड़ीसा सरकार

Last Updated 20 Jan 2010 03:08:42 PM IST


भुवनेश्वर। उड़ीसा सरकार ने बुधवार को शहरी गरीबों के लिए 100,000 घर बनाने की घोषणा की। उड़ीसा के योजना और समन्वय राज्यमंत्री एयू सिंह देव ने बताया कि हमने शहरी इलाके में 100,000 घर बनवाने का फैसला किया है। इन घरों का निर्माण सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी)के तहत किया जाएगा। राज्य सरकार ने भुवनेश्वर, कटक, राउरकेला, बेरहामपुर और पुरी में भी रात्रि रैन बसेरा के निर्माण की योजना तैयार की है। उड़ीसा सरकार जिला मुख्यालयों पर ही उप-सचिवालय बनाएगी ताकि लोगों को अपने काम के लिए राज्य सचिवालय तक न आना पड़े। सरकार ने बेहतर प्रशासनिक सेवाओं के लिए सभी कार्यालायों को जिला मुख्यालयों में ही एक छत के नीचे स्थानांतरित करने का फैसला किया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment