नेपाल दौरे पर जाएंगे कृष्णा

Last Updated 14 Jan 2010 05:59:23 PM IST


नयी दिल्ली । नेपाल में माओवादियों द्वारा भारत विरोधी भावनाएं भड़काने संबंधी आ रही खबरों के बीच विदेश मंत्री एसएम कृष्णा शुक्रवार को नेपाल की तीन दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे। इस दौरान वह नेपाल के साथ आर्थिक व तकनीकी सहयोग से संबंधित पांच द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। विदेश मंत्री बनने के बाद कृष्णा की यह पहली नेपाल यात्रा होगी। अपनी इस यात्रा के दौरान कृष्णा नेपाली विदेश मंत्री सुजाता कोईराला से तो चर्चा करेंगे ही नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव और प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल से भी भेंट करेंगे। इसके अलावा वह नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष गिरिजा प्रसाद कोईराला, नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के अध्यक्ष पुष्प कुमार दहाल उर्फ प्रचंड तथा नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी एकीकृत मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी के अध्यक्ष झालानाथ खनाल से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया, ‘कृष्णा के इस दौरे का मुख्य उद्दश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती देना है।‘ सूत्रों के मुताबिक कृष्णा की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक व तकनीकी मसलों पर पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। इस दौरान नेपाल पुलिस अकादमी की स्थापना, नेपाल स्टॉक एक्सचेंज का उन्नयन, तराई क्षेत्रों में त्वरित अदालतों की स्थापना और विद्युतिकरण संबंधी समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने के आसार हैं। इस बीच, कृष्णा के दौरे के मद्देनजर नेपाल में विपक्षी माओवादी पार्टी ने सीमा किनारे एक अभियान छेड़ रखा है। इन दलों का दावा है कि भारत ने नेपाली क्षेत्र में अतिक्रमण कर रखा है। कृष्णा की नेपाली नेताओं से वार्ता के दौरान इस मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment