नेपाल के राष्ट्रपति दौरे के बाद स्वदेश रवा

Last Updated 18 Feb 2010 11:52:16 PM IST


नयी दिल्ली। नेपाल राष्ट्रपति राम बरन यादव अपने चार दिवसीय दौरे के बाद गुरुवार को काठमांडू रवाना हो गए। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच चार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यादव वर्ष 2008 में नेपाल के राष्ट्रपति बने थे और उसके बाद से भारत दौरा उनका पहला विदेशी दौरा था। विदेश मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नेपाल की शांति प्रक्रिया के साथ ही आर्थिक मोर्चे पर सहयोग का प्रस्ताव दिया है। नेपाल के राष्ट्रपति के इस दौरे में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद चार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत ने नेपाल को 25 करोड़ डॉलर देने पर भी सहमति जताई है। इसके अलावा भारत नेपाल को 50 हजार टन गेहूं, 25 हजार टन चावल और 10 हजार टन मटर दाल आपूर्ति करेगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment