मप्र के 4 सरकारी अस्पतालों को आईएसओ अवार्ड

Last Updated 28 Jan 2010 07:32:12 PM IST


भोपाल। मध्य प्रदेश के चार सरकारी अस्पतालों को केंद्र सरकार के एक उपक्रम ने आईएसओ अवार्ड दिया है। इन अस्पतालों में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को मानक स्तर का पाया गया। अवार्ड की घोषणा गुरुवार को आयोजित समारोह में स्वास्थ्य संचालक सेवा डॉ.ए.एन.मित्तल ने की। इंडियन स्टैंडर्ड आर्गेनाइजेशन ने स्वास्थ्य सेवाओं को व्यवस्थित और बेहतर बनाने के लिए प्रदेश के चार अस्पतालों में गुना व शिवपुरी के एसएनसीयू और अलीराजपुर व नागदा का जिला अस्पताल शामिल है। अवार्ड पाने वाले अस्पतालों के प्रतिनिधियों को सचिव एस. आर.मोहंती ने प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस तरह प्रदेश में आईएसओ पाने वाले अस्पतालों की संख्या सात हो गई है। आईएसओ अवार्ड के साथ ही प्रदेश के अस्पतालों को नेशनल एक्रेडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर के मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारियों को मापदंडों के अनुरूप अस्पतालों को बनाने के तरीके बताए जाएंगे।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment