राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षì

Last Updated 16 Feb 2010 07:56:34 PM IST




जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 18 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाओं के एकल केन्द्रों एवं जिन परीक्षा केन्द्रों तक उड़नदस्तों की पहुंच संभव न हो, उन केन्द्रों पर परीक्षा अवधि में माइक्रो ओब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। राजस्थान के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित बैठक में यह निर्णय किया गया। मेघवाल के अनुसार विशेष चिन्हित परीक्षा केन्द्र, संवदेनशील, अतिसंवेदनशील, केन्द्र गत वर्षों में सामूहिक नकल वाले केन्द्रों अथवा भौगोलिक दृष्टि से दूरदराज स्थित केन्द्रों पर कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला परीक्षा संचालन समिति द्वारा माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये जायेंगे। माइक्रो आब्जर्वर शिक्षाकर्मी नहीं होंगे। उन्होंने सभी 60 अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों सहित सीकर, झुझंनू, दौसा, नागौर और करौली जिले के परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को परीक्षा के समय निकालने से लेकर वितरित करने तक रिकार्डिंग करने, निजी विद्यालयों में सरकारी शिक्षक ही परीक्षक लगाए जाने, निजी विद्यालय में प्रश्न पत्र नहीं रखने, जिन शिक्षकों की निष्ठा पिछली बोर्ड परीक्षाओं में संदिग्ध रही है, उन्हें परीक्षा कार्य से नहीं जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment