सऊदी अरब में 22 भारतीय इंजीनियर असहाय

Last Updated 28 Jan 2010 02:55:35 PM IST


दुबई। सऊदी अरब की एक कम्पनी द्वारा ले गये 22 भारतीय इंजीनियरों को रोजगार या कार्य की अनुमति नहीं देने से उनको अब अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। सभी इंजीनियर उच्च शिक्षा प्राप्त हैं और उनमें से कुछ ने ब्रिटेन में अपनी शिक्षा पूरी की है। लेकिन सऊदी कंपनी के इस रवैये से अब सभी इंजीनियरों के सामने रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। उनमें से कुछ तो एक वर्ष से अधिक समय से इस स्थिति का सामना कर रहे हैं। भारतीय दूतावास में इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए कोई उपलब्ध नहीं था। उत्तर प्रदेश निवासी इस्लाहउद्दीन(26) 24 फरवरी 2009 को रियाद आया था। उसने अरब समाचार को बताया कि उसका वीजा चोरी हो जाने की सूचना देते हुए कंपनी ने उसे रोजगार और वेतन देने से इंकार कर दिया है लेकिन उन्होंने चोरी की जांच कराने के लिए कुछ नहीं किया। हालांकि रिपोर्ट में कंपनी का नाम नहीं दिया गया है। उसने बताया मैं लगभग एक साल पहले यहां आया था। मैं और अन्य इंजीनियर बिना वेतन और क्षतिपूर्ति के पूर्णतया असहाय हैं और न ही हमें यहां से अपने देश वापस भेजा जा रहा है। सऊदी अरब में केरल संघ ने दूतावास से इनके मामले को अब संज्ञान में लिया है। एक ही कंपनी ब्रिटेन से सभी इंजीनियरों को यहां लायी थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment