हिन्दू परामर्श फोरम से जुड़ी स्कॉटलैंड या

Last Updated 11 Feb 2010 12:24:20 PM IST


लंदन। लंदन की पुलिस 'स्कॉटलैंड यार्ड' ब्रिटेन में हिन्दुओं की सुरक्षा के बारे में विचार-विमर्श करने के लिए यहां एक हिन्दू परामर्श फोरम के साथ जुड़ गई है। हिन्दू परामर्श फोरम की स्थापना के मौके पर पिछले सप्ताह लंदन के हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करने वाले 100 अधिक लोगों ने स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों और सांसदों के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कॉटलैंड यार्ड ने मंगलवार को बताया कि फोरम की बैठक उत्तर-पश्चिम लंदन में हुई। इस क्षेत्र को हिन्दू समुदाय का गढ़ माना जाता है। बैठक में समुदाय ने पुलिस या किसी सरकारी विभाग से कोई मांग नहीं की। फोरम के संयुक्त अध्यक्ष गुलजारी बब्बर ने कहा कि सुरक्षा मामले के अलावा वे स्कॉटलैंड यार्ड में हिन्दुओं की संख्या बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। बब्बर ने कहा, इस फोरम के गठन का उद्देश्य स्कॉटलैंड यार्ड और लंदन के हिन्दू समुदाय के बीच संबंधों को बेहतर बनाना और साझेदारी में काम करना है। बब्बर ने कहा, यद्यपि अन्य समुदायों की सुरक्षा के मसले की तरह ही हमारी सुरक्षा का मसला है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment