योजना का 3 फीसद ही है विकास दर : अहलूवालिया

Last Updated 06 Feb 2010 08:48:06 AM IST


नई दिल्ली। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को कहा है कि विकास दर, योजना का तीन प्रतिशत ही ठहरता है, जिसे एक समग्र प्रक्रिया का हिस्सा होना चाहिए जहां तमाम लोगों की बातें सुनी जानी चाहिए। अहलूवालिया ने दो दिवसीय राष्ट्रीय परामर्श के समापन के अवसर पर कहा, वर्तमान योजना में शुद्ध रूप से विकास दर पर जोर नहीं है, क्योंकि हमें जिन विषयों पर ध्यान देना चाहिए देश की विकास दर में वृद्धि उन सभी विषयों की कुल मात्रा का मात्र तीन प्रतिशत ही है। अहलूवालिया ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के लिए जनता के मध्यावधि मूल्यांकन पर आयोजित परामर्श के मौके पर कहा, प्रगति हुई है, लेकिन इतनी प्रगति पर्याप्त नहीं है। अहलूवालिया ने सम्मेलन में उपस्थित सामाजिक प्रतिनिधियों से कहा कि उन्हें सिर्फ योजना आयोग की ओर नहीं ताकना चाहिए, बल्कि राज्यों में जागरूकता लाने पर ध्यान देना चाहिए और राज्य सरकारों पर इस बात के लिए दबाव बनाना चाहिए कि वे योजना के अनुरूप सामाजिक सेवाएं मुहैया कराएं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment