इग्नू के 6 नए एफएम रेडियो स्टेशन

Last Updated 11 Feb 2010 10:15:11 AM IST


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बुधवार को शैक्षणिक कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए छह नए एफएम रेडियो स्टेशन शुरू किए हैं। विश्वविद्यालय के पास 31 एफएम रेडियो स्टेशन पहले से ही मौजूद थे। इन स्टेशनों का उद्घाटन सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री मोहन जटुआ ने किया। ये नए एफएम रेडियो स्टेशन आगरा, चण्डीगढ़, जालंधर, श्रीनगर, त्रिची और तिरुवनंतपुरम शहरों में संचालित होंगे। इग्नू के रेडियो को ज्ञान वाणी कहा जाता है और इसका उद्देश्य कम लागत में बातचीत के लोकप्रिय माध्यम के जरिए अध्येताओं तक शिक्षण-अध्ययन को बढ़ावा देना है। इग्नू के कुलपति वी.एन. राजशेखरन पिल्लई ने कहा, ज्ञान वाणी के माध्यम से छात्र निशुल्क फोन सेवा के जरिए राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) और गैर सरकारी संगठनों से परामर्श ले सकते हैं। ज्ञान वाणी की शुरुआत वर्ष 2001 में की गई थी।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment