आस्ट्रेलियन ओपन: तीसरे दौर में पेस-डुल्ही
Last Updated 23 Jan 2010 04:11:33 PM IST
![]() |
मेलबर्न। भारत के लिएंडर पेस और चेक गणराज्य के लुकास डुल्ही की जोड़ी आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुषों के युगल मुकाबलों के तीसरे दौर में पहुंच गई है।
पेस और डुल्ही की जोड़ी ने दूसरे दौर में अर्जेटीना के लुकास अर्नाल्ड केर और रोमानिया के होरिया तेकाउ को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया।
तीसरे दौर में पेस-डुल्ही का मुकाबला अमेरिका के जॉन इस्नर और सैम क्वै री से होगा। इस्नर और क्वै री ने दूसरे दौर में जुलियन बेनेत्याउ और स्टीव डार्किस को 6-4, 6-0 से हराया।
Tweet![]() |