पुलिस दल पर नक्सली हमला, माकपा समर्थक की हत्&

Last Updated 01 Feb 2010 08:00:31 PM IST


कोलकाता। नक्सलियों ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक पुलिस दल पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया जबकि एक अन्य घटना में पश्चिम मिदनापुर में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के एक समर्थक की हत्या कर दी। नक्सलियों के हमले में एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी)और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी)सहित तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुरुलिया के पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली जिनमें से कुछ हाल की आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहे हैं, क्षेत्र में इक्कठा हो चुके हैं। इस जानकारी के बाद पुलिस की टीम गांव में गई थी। पुलिसकर्मियों का दल जब गांव में पहुंचा तो भीड़ ने उनपर तीर, ईंट और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एएसपी सी. सुधाकर के चेहरे और सिर पर ईंट से हमला किया गया, जबकि डीएसपी (मुख्यालय) तन्मय सरकार के दाहिने हाथ में चोट आई है। बंदवान के पुलिस प्रमुख सहित पांच पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी। यादव के मुताबिक सभी पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है। एक अन्य घटना में सोमवार तड़के पश्चिम मिदनापुर जिले के बेलपहाड़ी क्षेत्र में एक माकपा कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार नक्सल विरोधी जन प्रतिरोध समूह के सदस्य अतुल सिंह सरदार को नक्सलियों ने सोमवार तड़के उसके घर से अगवा कर लिया था। पश्चिम मिदनापुर जिले में झाड़ग्राम पुलिस स्टेशन अंतर्गत बेचकुंडी में एक ट्रक को आग लगा दी वहीं संदिग्ध नक्सलियों ने बीरभूमि जिले के भीमगढ़ पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इशहारा गांव में एक मोबाइल टावर को उड़ा दिया।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment