एआईजी राहत पैकेज की समीक्षा करे कांग्रेस

Last Updated 20 Jan 2010 03:40:53 PM IST


वाशिंगटन। अमरीकी फेडरल बैंक के अध्यक्ष बेन बर्नाके ने बीमा कंपनी अमरीकन इंटरनेशनल ग्रुप (एआईजी) के राहत पैकेज में उनके संगठन की संलिप्तता की कांग्रेस से जांच करने का आग्रह किया। कांग्रेस के जांच संगठन सरकारी जवाबदेही कार्यालय (जीएओ) को मंगलवार को लिखे एक पत्र में बर्नाके ने कहा कि एआईजी के राहत पैकेज में फेडरल रिजर्व के शामिल होने के सभी पहलुओं की जीएओ से जांच का वह स्वागत करेंगे। एआईजी को अरबों डॉलर के राहत पैकेज की आलोचना होने के बाद फेडरल रिजर्व ने यह कदम उठाया है। जनता में एआईजी के राहत पैकेज के बारे में कांग्रेस में अधिक जानकारी देने की मांग हो रही है। कुछ सांसदों ने आश्चर्य जताया कि क्यों कंपनी को पूरा भुगतान किया गया और उससे रियायतें नहीं मांगी गईं। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स की एक समिति पहले ही इस मामले की जांच कर रही है। वित्त मंत्री टिम गाइथनर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी सुनवाई की सूची में शामिल हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment