|
||||
एपी व याहू में समझौता ! |
||||
![]() |
|
न्यूयार्क। संवाद समिति एसोसिएटेड प्रेस (एपी) तथा इंटरनेट कंपनी याहू प्रकाशित सामग्री के इस्तेमाल के बारे में एक समझौते को शीघ ही अंतिम रूप दे सकती हैं। प्रस्तावित समझौते से एपी द्वारा याहू की न्यूज साइट पर दिए जाने वाले समाचारों के दाम बढ़ जाएंगे। वाल स्ट्रीट जर्नल ने जानकार सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह समझौते शीघ्र ही हो सकता है। प्रस्तावित समझौते से याहू की न्यूजसाइट पर आने वाली एपी खबरों के इस्तेमाल पर कड़े नियम तथा अधिक मूल्य लागू हो सकता है।
Source:PTI, Other Agencies, Staff Reporters