टाइगर वुड्स को अकेला छोड़ दो : मेल गिब्सन

Last Updated 12 Jan 2010 03:22:16 PM IST


हॉलीवुड अभिनेता मेल गिब्सन ने कहा है कि विवाहेत्तर संबंधों के कारण मुश्किलों में घिरे गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए। गिब्सन के मुताबिक किसी मशहूर व्यक्ति की व्यक्तिगत जिंदगी में झांकने की एक सीमा होती है और उस सीमा को लांघा नहीं जाना चाहिए। गिब्सन ने कहा कि वह वुड्स की पीड़ा समझ सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष अपनी पत्नी रोबेन के साथ तलाक के बाद उन्होंने इसी तरह की पीड़ा झेली थी। वेबसाइट 'आईएमडीबी डॉट कॉम' के मुताबिक गिब्सन ने कहा कि वह इस बात को अच्छी तरह समझ गए हैं कि मीडिया को अच्छी तथा महत्वपूर्ण खबरों को छोड़कर मशहूर लोगों की जिंदगी में झांकने में मजा आता है। गिब्सन ने कहा, मैं वुड्स का दर्द समझ सकता हूं। मेरी सुहानुभूति उनके साथ है। हम गंभीर मुद्दों पर बात क्यों नहीं करते। क्यों हम किसी मशहूर व्यक्ति की जिंदगी में झांकने में ज्यादा रुचि लेते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment