उत्तर प्रदेश में कच्ची चीनी के आयात की अभी अ&
Last Updated 12 Jan 2010 09:43:22 PM IST
![]() |
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कच्ची चीनी के आयात के लिये केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के आग्रह के बावजूद आज यहां कहा है कि राज्य सरकार गन्ने की पेराई समाप्त होने तक राज्य में कच्ची चीनी के आयात की अनुमति नहीं देगी।
मुख्यमंत्री मायावती ने आज यहां जारी बयान में कहा है कि प्रदेश सरकार के लिये गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है और जब तक गन्ने की पेराई समाप्त नहीं हो जाती प्रदेश में कच्ची चीनी का आयात नहीं किया जायेगा।
गन्ने की पेराई समाप्त हो जाने पर प्रदेश में कच्ची चीनी के आयात पर लगायी गयी रोक को किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के भी हित में बताते हुए मायावती ने कहा कि सरकार के इस निर्णय का किसानों ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि हालांकि केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कच्ची चीनी का आयात पुन:प्रारंभ करने के लिये राज्य सरकार से अनुरोध किया था, मगर राज्य सरकार ने इसे किसानों के हितों के विपरीत बताते हुए केन्द्र सरकार को
आग्रह पूर्वक सूचित कर दिया कि प्रदेश में फिलहाल कच्ची चीनी का आयात
उचित नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गन्ना की पेराई चालू रहते कच्ची चीनी के आयात से किसानों में आक्रोश पैदा होगा जिससे कई अन्य समस्यायें पैदा हो सकती हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के लिये गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है और राज्य सरकार चीनी मिलों से गन्ना किसानों को राज्य परामर्शित मूल्य के अलावा यथासंभव अधिकतम प्रोत्साहन राशि एवं सुविधा दिलाने के लिये संबद्ध अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश जारी करती रही है।
Tweet![]() |