विवाहेत्तर संबंधों पर उत्तरी आयरलैंड के न
Last Updated 14 Jan 2010 11:31:23 AM IST
![]() |
बेलफास्ट। उत्तरी आयरलैंड के नेता पीटर रोबिन्सन की पत्नी ने चर्चित सेक्स स्कैंडल और वित्तीय घोटाले के मद्देनजर एसेंबली की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
ब्रिटिश प्रांत उत्तरी आयरलैंड में सेक्स स्कैंडल और वित्तीय घोटाले ने खासा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
आइरिश रोबिन्सन का इस्तीफा परस्पर विरोधी उन संकतों के बीच आया जिसमें इस संकट से प्रतिद्वंद्वी पार्टी के नेताओं को बल मिलने और बेलफास्ट की सरकार के लिए खतरा होने की बातें कही जा रही हैं।
उत्तरी आयरलैंड की एसेंबली की सदस्यता से रोबिन्सन के इस्तीफे की अटकलें उसी समय से लगाई जा रही थी जब उन्होंने 19 वर्षीय एक युवक से संबंध और वित्तीय घोटाले की बात स्वीकार की थी।
Tweet![]() |