इटली में ’अवतार’ पर बवाल, अभिभावक भड़के
Last Updated 17 Jan 2010 11:18:35 AM IST
![]() |
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली जेम्स कैमरून की फिल्म ’अवतार’ को लेकर वैटिकन ने नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद लगता है कि इटली में इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
कॉन्टैक्टम्यूजिक ने बताया है कि इटली में शुक्रवार को अवतार रिलीज की गयी लेकिन बच्चों के इसे देखने के बारे में कोई चेतावनी नहीं जारी की गयी है। इससे वहां के अभिभावक भड़क गये हैं।
बच्चों के लिए काम करने वाली एक संस्था ’एज’ का कहना है कि फिल्मों की रेटिंग से जुड़े इटली के कानून बच्चों के प्रति भेदभाव वाले हैं।
Tweet![]() |