’गरीब दिखो’ हल्के अदांज में दी गई सलाह : विक्ट&

Last Updated 08 Feb 2010 11:50:55 AM IST


मेलबर्न। भारतीय छात्रों को ’गरीब की तरह दिखाई देने’ का प्रयास करने की सलाह को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आई विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि यह सुरक्षा के लिहाज से हल्के अंदाज में कही गई बात थी, जिसे पूरी तरह से संदर्भ से अलग हट कर ले लिया गया। ’’द आस्ट्रेलियन’’ समाचार पत्र में आज प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया सरकार और पुलिस ने कहा कि यह टिप्पणी विशेष तौर पर ’’जितना अपने आप को गरीब दिखा सकते हैं, दिखाएं’ हल्के अंदाज में दी गई सलाह थी और वह (पुलिस प्रमुख) किसी भी समुदाय के लोगों को अपने सामान की सुरक्षा के लिए सजग रहने को कह सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विक्टोरिया के पुलिस प्रमुख सिमोन ओवरलैण्ड ने शनिवार को एक सुरक्षा मंच पर भारतीय छात्रों से कहा था कि अगर वह महंगे सामान अपने साथ नहीं रखेंगे तो अपने आप को इन हमलों से बचा सकते हैं। द एज समाचारपत्र ने ओवरलैण्ड के हवाले से कहा था अपना आईपॉड न दिखायें, अपनी कीमती घड़ी न प्रदर्शित करें और बहुमूल्य आभूषण नहीं दिखायें। जितना गरीब दिख सकते हैं, उतना गरीब दिखें।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment