एटीएम मशीन चुराने वाले चार गिरफ्तार

Last Updated 11 Jan 2010 01:09:42 PM IST


सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पुलिस ने चुराई गई एक एटीएम मशीन के साथ चार युवकों को गिरफ्तार करके एटीएम मशीन चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। प्रदेश में हाल में एटीएम मशीन चोरी दो वारदातें हुई हैं। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगरौली में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा की एटीएम मशीन 8-9 जनवरी की रात को चोरी हो गई थी। उस समय मशीन में लगभग छह लाख रुपये से अधिक की रकम थी। सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि पुलिस ने जिन चार युवकों को पकड़ा है वे सभी कोल कंपनी के कर्मचारियों के बेटे हैं। उन्होंने बताया कि मशीन की चोरी के बाद पुलिस ने वाहनों की सघन तलाशी का अभियान चलाया। रविवार को एक स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें मशीन के हिस्से मिले। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच लाख 99 हजार रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में दिसंबर में हुई एटीएम मशीन की चोरी में भी इन्हीं लोगों का हाथ था।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment