जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव : 87 फिल्म&
Last Updated 13 Jan 2010 10:43:43 AM IST
![]() |
जयपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 87 फिल्मों को मंजूरी देकर जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के आयोजन का रास्ता साफ कर दिया है।
फिल्म महोत्सव निदेशक होनू रोज ने एक वक्तव्य में आज यहां बताया कि एक आधिकारिक आदेश में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव के लिए भेजी गई 94 फिल्मों में से 87 को मंजूरी दे दी। इस फिल्म महोत्सव का आयोजन आ॓टीएस के भागवत सिंह मेगता आडिटोरियम में 29 से 31 जनवरी तक आयोजन किया जाएगा।
Tweet![]() |





















