आनंद ने खेला नौवां ड्रॉ, नेगी की जीत

Last Updated 27 Jan 2010 01:39:58 PM IST


विज्क आन जी (हॉलैंड)। विश्व चैम्पियन और भारत के सुपर ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने कोरस ग्रैंडमास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में लगातार नौवीं बार ड्रॉ खेला है। भारत के परिमार्जन नेगी हालांकि जीत हासिल करने में सफल रहे हैं। आनंद ने सर्गेई तिवियाकोव के साथ नौवें दौर में ड्रॉ खेला। उन्होंने नौ मुकाबलों से 4.5 अंक जुटाए हैं और वह ग्रुप-ए में 14 खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर विराजमान हैं। ग्रुप-बी में नेगी ने पोलैंड के ग्रैंडमास्टर दमित्री रेंडरमैन पर जीत के साथ अपने अंकों की संख्या पांच कर ली है। वह भारत के ही पेंटाला हरिकृष्णा के साथ अपने ग्रुप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर कायम हैं। हरि ने लिवियू डिटेर निसीपिएन के साथ ड्रॉ खेला। ग्रुप-सी में भारत के अभिजीत गुप्ता को हार का सामना करना पड़ा। हॉलैंड के ग्रैंडमास्टर रोबिन केंपेन ने उन्हें हराया लेकिन भारत की एक अन्य खिलाड़ी सौम्या विश्वनाथन ने पहले छह दौर में लगातार पांच हार के बाद वापसी की और चौथी बार ड्रॉ खेला। सौम्या ने चार ड्रॉ से दो अंक जुटाए हैं और वह 14 खिलाड़ियों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। गुप्ता इस ग्रुप में 5.5 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर चल रहे हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment