मैं किसी भी भूमि घोटाले में शामिल नहीं : दिना

Last Updated 15 Jan 2010 10:55:00 AM IST


बेंगलूर। कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पीडी दिनाकरन ने किसी भी तरह के भूमि घोटाले में शामिल होने के आरोप को आज पूरी तरह निराधार बताया और कहा कि उन्होंने कोई भूमि घोटाला नहीं किया है। न्यायमूर्ति दिनाकरन ने कन्नड भाषा के एक निजी टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने न तो सरकारी भूमि को कब्जाया है और ना ही वह किसी अन्य तरह के भूमि घोटाले में शामिल रहे हैं। मुख्य न्यायाधीश पर उनके गृह नगर तमिलनाडु के काबेरी राजापुरम में भूमि घोटाला किया है। न्यायमूर्ति ने उन पर लगे आरोप पर पहली बार सार्वजनिक रूप से कहा कि जिस भूमि को कब्जाने का उन पर आरोप लगाया गया है वह 17 साल पहले खरीदी गई थी और उसे विकसित करने में उनके परिवार के लोगों ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने कहा कि इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि जो भूमि उन्होंने 17 साल पहले खरीदी है तब उसकी कीमत कितना रही होगी। उन्होंने कहा कि वह अब 17 साल पहले की युवावस्था में नहीं लौट सकते हैं।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment