डीटीसी ने शुरू की लेडीज स्पेशल बस भी

Last Updated 12 Jan 2010 11:58:41 AM IST


नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने अब राजधानी में प्रयोगात्मक आधार पर महिलाओं के लिए विशेष बस चलाने का फैसला किया है। राज्य के परिवहन मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि विभाग ने पूर्वी दिल्ली के कुछ मार्गों पर यह सेवा शुरू की है, जिससे महिलाओं को परेशानी मुक्त यात्रा का आनंद मिल सके। उन्होंने कहा कि सबसे पहले महिला स्पेशल बस को प्रयोगात्मक रूप से छह रूटों पर चलाया जाएगा। इसके बाद इसको अन्य रूटों पर विस्तारित किया जाएगा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि इन बसों से प्रतिदिन दस चक्कर लगाए जाएंगे। इनकी सफलता को देखते हुए इनको बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment