विश्व कप को लेकर चिंतित हैं पाक के मुख्य क्र&

Last Updated 30 Jan 2010 06:15:05 PM IST




कराची। पाकिस्तान के मुख्य क्रिकेट चयनकर्ता इकबाल कासिम ने स्वीकार किया है कि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में टीम के दिनों दिन खराब होते प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए सशक्त टीम का चयन करना कठिन होगा। इकबाल ने कहा, ‘इसके लिए यकीनन बहुत प्रयास करने होंगे, विश्व कप के लिए अपनी टीम को सही दिशा देने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी होगी’ उन्होंने कहा, ‘विश्व कप के लिए तैयारी यकीनन बड़ा काम है और उम्मीद है कि मिलजुलकर प्रयास करके हम प्रतियोगिता में सशक्त टीम भेज सकेंगे।‘ पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में करारी मात मिली है। उसकी टीम अब तक चार मैच हार चुकी है। इससे पहले पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड से भी शिकस्त खानी पड़ी थी। लगातार मिल रही इस हार से इकबाल हैरान हैं क्योंकि उनका मानना है कि उन्होंने और उनके साथी चयनकर्ताओं ने सशक्त एकदिवसीय टीम का चयन किया था। पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट स्पिनर इकबाल ने कहा, ‘मैं अब भी यही मानता हूं कि हमारी एकदिवसीय टीम बहुत अच्छी है। दिक्कत यह है कि वे अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल रहे हैं।‘ इकबाल ने जोर देकर कहा कि आस्ट्रेलिया से लौटते ही टीम में व्यापक बदलाव करने होंगे और उसके बाद ही विश्व कप के लिए पुनर्गठन की अवस्था आएगी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया में टीम के दयनीय प्रदर्शन की जड़ तक जाना होगा। इकबाल ने कहा, ‘टीम मैनेजर और कोच की रिपोर्ट बेहद अहम होगी। उसके बाद हम कैप्टन के साथ बैठकर उनके विचार जानेंगे। इससे हमें पता चल सकेगा कि आस्ट्रेलिया में क्या गलती हुई।‘ उन्होंने कहा, ‘हमारी ट्वेंटी-20 टीम काफी हद तक फार्म में है।‘ उन्होंने कहा कि वह और अन्य चयनकर्ता इस टीम के कैप्टन शाहिद अफरीदी के साथ भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘लेकिन विश्व कप 2011 अलग मामला है। उसके लिए अच्छी टीम चुनना आसान न होगा।‘



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment