कर्ज में कटौती के लिए आ॓बामा ने बनाया आयोग

Last Updated 19 Feb 2010 01:30:20 AM IST


वाशिंगटन। राष्ट्रपति बराक आ॓बामा ने अमेरिका के कर्ज और घाटे को कम करने के मकसद से अनुशंसा देने के लिए एक द्विदलीय आयोग आज गठित किया। व्हाइट हाउस के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ ई बॉवेल्स और पूर्व रिपब्लिक एलन सिम्पसन वित्तीय जिम्मेदारी और सुधार पर इस राष्ट्रीय आयोग की सह अध्यक्षता करेंगे। आ॓बामा ने कहा कि कर्ज और घाटे से निपटने के लिए हम लंबे समय तक कड़े फैसले करने से बचते रहे और ऐसी समस्याएं रातोरात हल नहीं होती।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment