आमिर का कॉपीराइट कमेटी से इस्तीफा
Last Updated 17 Feb 2010 12:07:25 PM IST
![]() |
नयी दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने कॉपीराइट पैनल से इस्तीफा दे दिया है। 10 सदस्यीय कॉपीराइट पैनल में आमिर खान भी सदस्य थे। आमिर खान ने अपना इस्तीफा मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को भेजा है।
माना जा रहा है कि आमिर खान ने यह इस्तीफा जावेद अख्तर से अनबन होने की वजह से दिया। इस कमेटी के सदस्यों में जावेद अख्तर भी शामिल हैं। यह कमेटी केंद्र सरकार ने गठित की है। कॉपी राइट एक्ट में बदलाव के लिए इस कमेटी को गठित किया गया है। लेकिन कुछ लोगों ने आमिर पर सदस्यता का फायदा उठाने का आरोप लगाया था। इसी बात से दुखी होकर आमिर खान ने अपना इस्तीफा मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल को भेजा है।
Tweet![]() |




















