हैती में 12 फरवरी मनाया जाएगा ’शोक दिवस’

Last Updated 11 Feb 2010 10:18:10 AM IST


हैती भूकंप : मरने वालों की संख्या दो लाख 17 हजार पहुंची पोर्ट औ प्रिंस। हैती में पिछले महीने आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को दो लाख 17 हजार पहुंच गयी। अब प्रशासन का पूरा ध्यान भूकंप के कारण बेघर हुए लोगों को बारिश और तूफान का मौसम शुरू होने से पहले आश्रय उपलब्ध कराने की ओर है। गृह मंत्री पाउल बिएन ऐमे ने कहा, कुछ ऐसे लोग हैं जो मरने वालों की संख्या दो लाख 30 हजार बता रहे हैं लेकिन हमें दो लाख 17 हजार से कुछ अधिक शवों के आंकड़े मिले हैं। सरकार ने शुक्रवार को विनाशकारी भूकंप के एक महीने पूरे होने के मौके पर इस दिन को ’शोक दिवस’ घोषित किया है। 12 जनवरी को आए विनाशकारी भूकंप ने इस गरीब कैरेबियाई देश में बड़े पैमाने पर कहर बरपाया है। ब्रिटिश रेड क्रॉस के अधिकारी डेविड पप्पिएट ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या करीब 12 लाख है जिन्हें आश्रय नहीं मिल पाया है।



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment