हैती पर फिल्म बनाएंगे वायक्लेफ जीन
Last Updated 31 Jan 2010 10:50:22 AM IST
![]() |
अमेरिका के लोकप्रिय गायक वायक्लेफ जीन भूकंप से हुई तबाही का दंश झेल रहे कैरिबियाई देश हैती पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' के अनुसार जीन मूल रूप से हैती के हैं। उन्होंने भूकंप से तबाह हैती का दौरा किया था और कुछ इलाकों की वीडियो रिकार्डिंग की थी।
जीन की इच्छा है कि इसी वडियो रिकार्डिंग को लेकर वह हैती पर एक फिल्म बनाएं ताकि लोग यह समझ सकें कि भूकंप पीड़ितों की सहायता किस प्रकार की जा रही है।
जीन ने लोगों से हैती की सहायता करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मेरा सोचना है कि लोग हैती के भूकंप पीड़ितों की सहायता करें।
उल्लेखनीय है कि हैती में 12 जनवरी को रिक्टर पैमाने पर सात की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसमें कम से कम 150,000 लोग मारे गए थे और लाखों बेघर हो गए।
Tweet![]() |