पीएम मोदी की 'मन की बात' से गरीब बेटी को मिली प्रेरणा, किया ये नेक काम

Last Updated 28 Feb 2020 12:52:33 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देशवासियों से की जाने वाली मन की बात से लोग प्रेरणा लेकर अपनी नेकनियत पर कायम रहते है तो यह देश का सोभाग्य ही कहा जाएगा।


पीएम मोदी की 'मन की बात' (प्रतिकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश में भदोही के गोपीगंज क्षेत्र में गुरूवार को हुई एक घटना में फुटपाथ पर सब्जी बेच कर घर चलाने वाली गरीब एक बेटी ने सड़क पर मिले 70 हजार रूपये से भरा बैग उसके मालिक वृद्ध व्यक्ति को वापस कर दिया।

लोगों ने जब उससे पूछा की गरीब होते हुए भी आपकी इन रूपये पर नियत खराब क्यों नहीं हुई तो उसने तपाक से जबाब दिया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात में फुटपाथ से ऊचाई पर पहुंचे वाली एक महिला चित्रकार का जिक्र कर रहे थे। मोदी हुनरहॉट में पहुंचकर फुटपाथ पर चित्रकारी बनाने वाली महिला की तारीफ कर रहे थे। बस यहीं से उसकी नियत साफ हो गई।

उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह से फुटपाथ पर काम करने वाली एक महिला का जिक्र सुन उसका सीना चौड़ा हुआ है। जब हमने रूपयों से भरा बैग पाया तो हमारे मन में एक मिसाल कायम करने की ललक जागी और हमने पैसे को असल मालिक को वापस कर दिया।

वार्ता
भदोही


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment