बेटी की शादी पर 90 बेघरों को मकान देकर पेश की मिसाल

Last Updated 20 Dec 2016 11:47:12 AM IST

महाराष्ट्र के एक व्यवसायी ने अनुकरणीय उदाहरण पेश करते हुए अपनी बेटी की शादी के मौके पर 90 बेघरों को आशियाना उपलब्ध कराने का फैसला किया.


बेटी की शादी पर 90 बेघरों को मकान दिया

भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रशांत बाम्ब के करीबी व्यवसायी मनोज मुनौत ने बताया कि वह विधायक बाम्ब की प्रेरणा की वजह से पुण्य का यह काम कर रहे हैं, वह इस विवाह पर 70 से 80 लाख रुपये खर्च करने वाले थे लेकिन अब वह बेघरों को पक्का मकान दान कर रहे हैं. 

मनोज मुनौत ने कहा, बेटी श्रेया की शादी यहां से 40 किलोमीटर दूर लासुर में हुई और इस मौके पर मैं 90 बेघर लोगों को उपहार के रूप में घर दूंगा और साथ ही चाबियां भी सौंप दूंगा, उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनकी इस पहल से और लोग भी प्रेरित होंगे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment