भारत में बनी विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग

Last Updated 06 Dec 2016 01:03:49 PM IST

भारत ने सात साल पहले बनाए गए चीन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग का निर्माण किया.




भारत में बनी विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग

मेरठ वालों ने सात साल पहले बनाए गए चीन के रिकॉर्ड को तोड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, यहां के लोगों ने 1391.5 मीटर लंबी विश्व की सबसे लंबी पेंटिंग का निर्माण किया, जिसके लिए सुबह से ही 3500 लोग अपने हाथों में ब्रश और रंग लेकर जुटे थे और उन्होंने अपनी पौने छह घंटें की मेहनत से एक सुंदर एक्वेरियम को मेरठ की सड़क पर 21 सौ टेबिलो पर सजे कैनवास पर उतार दिया.  

 \'मेरा शहर-मेरी पहल\' संस्था के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए मेरठ के लोगों मे गजब का उत्साह दिखा, सुबह सायरन के बजने के साथ ही कैंट में 14 सौ मीटर लंबी सड़क पर लगाई गई 2100 टेबिलों पर सजाए कैनवास पर एक्वेरियम बनाकर उसमें रंग भरने शुरू किए, इस कैनवास पर 3500 लोग रंग भर रहे थे, जबकि 5 सौ एक्सपर्ट उनका दिशा-निर्देशन कर रहे थे, करीब पौने छह घंटे बाद दो बजे तक इस कैनवास में रंग भरे जा चुके थे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment