मान गए! 100 साल की एथलीट करती हैं हवा से बातें, जीता 'सोना'

Last Updated 31 Aug 2016 12:11:10 PM IST

भारत की एक 100 वर्षीय बुजुर्ग एथलीट ने सात समंदर पार गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन किया है.


100 साल की मान कौर ने बढ़ाया भारत का मान

चंडगीढ़ की मान कौर ने वेनकुवर में चल रहे अमरीकन मास्टर्स गेम्स में तीन स्वर्ण जीत कर मिसाल कायम की.
100मीटर दौड़ में मान इस उम्र की महिला श्रेणी में अकेली प्रतिभागी थीं. उन्होंने मात्र 1.21 मिनट में दौड़ पूरी की. दौड़ खत्म करने पर 70 से 80 साल उम्र के दूसरे सहभागियों ने मान का स्वागत किया.

सुत्रों अनुसार मान ने 93 की उम्र में बेटे की जिद पर खेलना शुरू किया और दो स्वर्ण विश्व मास्टर्स एथलेक्सि 2014 में जीते. 100 वर्षीय मान 20 से अधिक पदक जीत चुकी हैं.



मान कौर के बेटे गुरदेव ने बताया कि वह हर रोज आधा घंटा सैर करती हैं. वह खानपान का भी पूरा ख्याल रखती हैं. उनको घुटनों में दर्द, दिल की कोई बीमारी भी नहीं है इस लिए गुरदेव ने ही उन्हें खेलने के लिए प्रेरित किया.

दुनिया के अलग-अलग देशों में बुजुर्गों के लिए मास्टर्स गेम्स होते हैं. इसमें हिस्सा लेने वालों की न्यूनतम उम्र 30 साल होती है. हर दो साल के अंतराल में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स का भी आयोजन होता है.

मान कौर के अलावा इस आयोजन में ब्रिटिश कोलंबिया के एक ऐसे एथलीट भी हैं जिनकी उम्र 101 साल है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment