छत्तीसगढ़ में पाया गया दो सिर वाला सांप

Last Updated 11 Jul 2016 03:11:13 PM IST

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहली बार दो सिर वाला सांप देखा गया है.


छत्तीसगढ़ में दो सिर वाला सांप

बेहद दुर्लभ ऐसा एक सांप यहां नजर आया है. इस सांप को देखने लोगों की भीड़ उमड़ गई.

फिलहाल सांप को यहां राजधानी स्थित नंदनवन चिड़ियाघर में रखा गया है. यह सांप सैंड बोआ प्रजाति का है, जिसकी उम्र लगभग एक महीने और लंबाई डेढ़ से दो फीट के आसपास है. उसे देखने बड़ी संख्या में लोग नंदन वन का रुख कर रहे हैं. 

कथित तौर पर इस सांप को गैर-ज़हरीला बताया जा रहा है. 

 देखिए वीडियो-

 

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment