जब चीन की सड़क पर उछलकर पलट गई गाड़ियां

Last Updated 07 Dec 2015 04:08:28 PM IST

चीन में एक व्यस्त सड़क पर चलते-चलते गाड़ियों के पिछले पहिए अचानक अपनी जगह से उठ गए, और गाड़ियां पलट गई.


सड़क पर क्यों उछली गाड़ियां

जब कहीं कोई दुर्घटना होती है तो उससे जुड़ी कई चीजे सड़क पर देखने के लिए या रिकॉर्ड करने के लिए लोग मौजूद रहते हैं. वैसे धनी देशों की सरकारों ने सड़कों पर हुई दुर्घटनाओं को रिकॉर्ड करने के लिए कैमरे भी फिट किए हुए हैं.

ऐसे ही एक दुर्घटना चीन में रिकॉर्ड हुई इस अजीबो-गरीब हादसे का वीडियो देखकर लोग आश्र्चयचकित रह गए, जब लोगों ने देखा कि एक व्यस्त सड़क पर चलते-चलते गाड़ियों के पिछले पहिए अचानक अपनी जगह से उठ गए, और गाड़ियां पलट गई.

चीन के जिंगताई की एक सड़क पर पिछले सप्ताह सीसीटीवी कैमरे के जरिए रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दिखाई देता है कि एक मिनी बस के पिछले पहिए चलते-चलते अचानक हवा में उछल गए और वह मिनी बस पलटकर गिर गई.
 

इस मिनी बस के अलावा आस-पास चल रही दो और गाड़ियों के साथ भी ऐसा ही हुआ. दरअसल, जब सबसे पहले मिनी बस हवा में उछली तब एक हल्की-सी काली लकीर स्क्रीन के बाई ओर दिखाई दी है, पुलिस का मानना है कि कि यह काली चीज दरअसल कोई केबल या मोटी तार है, जो टूटकर सड़क पर जा गिरी और चलती गाड़ियों से लिपट गई, और तेजी से आ रही मिनी बस अपनी जगह से उछलकर पलट गई.

दएक मिनी बस के पिछले पहिए चलते-चलते अचानक हवा में उछल गए और वह मिनी बस पलटकर गिर गई.

देखें विडियो:

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment