महिला के दिल में लगा दिया गाय का वॉल्व

Last Updated 17 Jul 2015 03:17:25 PM IST

एक गाय के दिल ने 81 साल की महिला की जिंदगी बचा ली. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चैन्नई के डॉक्टरों ने जो कमाल कर दिखाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है.


गाय (फाइल)

एक गाय के दिल ने 81 साल की महिला की जिंदगी बचा ली. चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में चैन्नई के डॉक्टरों ने जो कमाल कर दिखाया उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है.

चैन्नई के ‘‘फ्रंटियर लाइफलाइन हॉस्पिटल’ ने एक सफल ऑपरेशन करते हुए 81 साल की एक महिला के दिल में गाय के दिल के टिशू से वॉल्व बना कर महिला के लगाया.

हैदरबाद की रहने वाली इस महिला की वॉल्व में कुछ समस्या थी. जिसकी वजह से उसके दिल का ट्रांसप्लांट करना आवश्यक था. महिला का 11 साल पहले भी दिल का वॉल्व बदला गया था. लेकिन समस्या एक बार फिर से होने लगी तो डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन करने का विकल्प दिया.

देश के कई अस्पतालों से इस बाबत संपर्क किया, लेकिन कहीं से भी उसे सकारात्मक उत्तर नहीं मिला. चूकिं महिला की उम्र ज्यादा हो चुकी थी, इसलिए उसके दिल में लगे वॉल्व को बदलने के लिए ऐसा तरीका अपनाना था जो कम से कम खतरनाक हो.

इसके लिए डॉक्टरों ने गाय के दिल के टिशू से बायो-प्रोस्थेटिक वॉल्व बनाया और उसे महिला की महाधमनी में लगा दिया. डॉक्टरों की चार सदस्यीय टीम ने तीन घंटे में ये ऑपरेशन कर महिला की जान बचाई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment