90 साल की महिला के पेट मे मिला 50 साल पुराना भ्रूण

Last Updated 24 Jun 2015 01:07:03 PM IST

दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में एक आश्चर्यजनक मामला प्रकाश में आया जिसमें 90 साल की एक महिला के पेट में 50 वर्ष पुराना भ्रूण पाया गया है.




बु्र्जुग महिला के पेट से मिला पुराना भ्रूण (फाईल फोटो)

स्थानीय मीडिया मे आयी खबरों में बताया गया कि लगभग 90 साल की महिला को पेट मे दर्द की शिकायत पर जब अस्पताल में भर्ती कराया गया तब वहां डाक्टरों ने उनका एक्स रे किया जिसमें महिला के पेट में दो किलोग्राम के भ्रूण के होने का पता चला.
                     
किसी महिला के शरीर में अजन्मे बच्चे को  कैल्सीकृत भ्रूण ‘लीथोपेडियन या स्टोन बेबी’ कहलाता है. इस तरह के अजन्मे बच्चों का विकास गर्भाश्य के बाहर होता है और कुछ समय बाद ऐसे मृत भ्रूण कैल्सीकृत हो जाते हैं. डाक्टरों ने इस मामले को महिलाओं में स्टोन बेबी के पाये जाने के लगभग 300 मामलों से जुडा मामला बताया. डाक्टरों ने बताया कि महिला के पेट में पाया गया यह स्टोन बेबी काफी बड़ा और विकसित था.
                       
डाक्टरों ने महिला की उम्र को देखते हुए ऑपरेशन कर बेबी स्टोन को निकालना खतरनाक बताया और महिला को वापस घर भेज दिया.
                        
लीथोपेडियन का पहला मामला फ्रांस में सामने आया था जब 68 साल की एक फ्रांसीसी महिला के पेट में  स्टोन बेबी पाया गया था. महिला की 1582 में मौत के बाद हुए पोस्टमार्टम में यह खुलासा हुआ था कि उसके पेट में 28 साल पुराना एक पूर्ण विकसित स्टोन बेबी था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment