अब महिलाओं के लिए नया मोबाइल एप 'V केयर वोमेन सेफ्टी'

Last Updated 30 Jan 2015 11:53:52 AM IST

महिलाए स्वतंत्रता के साथ कहीं आ जा नहीं सकतीं इस समस्या को ध्यान में रखकर कई नए मोबाइल एप लॉन्च किए जा रहे हैं.


मोबाइल हिलाओ, मदद पाओ (File photo)

आजकल महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहुत सी सवाल उठ रहे हैं. इतनी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बाद भी महिलाए स्वतंत्रता के साथ कही आ जा नहीं सकती है.

इस समस्याओं को ध्यान में रखकर कई नए नए मोबाइल एप लॉन्च किए जा रहे हैं ताकि महिलाएं आत्मविश्वासी बन सके और अपनी सुरक्षा खुद कर सके.

इसी समस्या को नजर में रखते हुए मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के राजेन्द्र वन्त्रप ने विशेष महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया हैं एक नया मोबाइल एप. यह नया मोबाइल एप का नाम हैं v केयर विमेन सेफ्टी एप.

यह नया मोबाइल एप v केयर वोमेन सेफ्टी बाकि एप से बहुत अलग हैं. इस एप में कोई नम्बर डायल करने की जरूरत नहीं पडेगी,सिर्फ देना होगा एक सेक. यह एप को सिर्फ एक बार हिलाने से ही खुद से SMS जेनरेट हो जाता हैं और मदद वाली नम्बरों पर एसएमएस के साथ लोकेशन पर पहुंच जाता हैं.

यह एप बिना बैलेंस का भी काम करता हैं, सिर्फ जरूरत पडेगी इन्टरनेट कनेक्शन की. यह नया मोबाइल एप हजारों महिलाओं ने अभी तक डाउनलोड कर चुकी हैं. और अब इस एप की मदद से महिलाएं बिना किसी डर के घर के बाहर  सुरक्षित रहती हैं.

मोबाइल हिलाओ, मदद पाओ-देखें वीडियो



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment