लीवर देकर बचाई पिता की जान, राजस्थान सरकार ने बनाया एम्बेसडर

Last Updated 18 Nov 2014 12:37:34 PM IST

राजस्थान सरकार ने पिता की जान बचाने वाली सिमरन शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है.


लीवर देकर बचाई पिता की जान (फाइल फोटो)

सिमरन को प्रदेश के अंगदान कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अंगदान जागरूकता के लिए सरकारी पोस्टरों, बैनरों और होर्डिग में अब सिमरन का चेहरा दिखेगा.

जयपुर के सिरसी रोड निवासी डॉ. राकेश शर्मा और डॉ. सैफाली शर्मा की इकलौती बेटी सिमरन शर्मा ने राजस्थान सहित देश के लिए मिसाल पेश की है.सिमरन सोमवार को स्वास्थ्य
भवन में चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ से मिली.

17 साल की 12वीं पास सिमरन ने अपने लीवर का 65 फीसदी हिस्सा पिता को दान कर दिया. पिता को लीवर सिरोसिस की गंभीर बीमारी थी.

राकेश को एसएमएस अस्पताल से लीवर प्रत्यारोपण के लिए एम्स दिल्ली रिफर किया गया था. इसके बाद उन्हें चेन्नई ले जाया गया. लीवर प्रत्यारोपण चेन्नई के ग्लोबल हॉस्पिटल में हुआ.

चेन्नई में अब तक करीब 67 लाख रूपए खर्च हो चुके हैं. इस रकम के लिए उन्हें घर तक बेचना पड़ा.

सिमरन को अब चिकित्सा विभाग की ओर से बेटी बचाओ अभियान में भी शामिल करने की तैयारी चल रही है. इस अभियान की ब्रांड एंबेसडर विधायक दिया कुमारी हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि इस अभियान से भी सिमरन को जोड़ा जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment