घुटने में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के गेंदबाज को बना दिया बॉडीबिल्डर

Last Updated 13 Nov 2014 07:23:53 PM IST

घुटने की चोट की वजह से इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेविड \'सिड\' लॉरेंस का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया था, लेकिन अब वे एक दूसरे खेल में सुर्खियां बटोर रहे हैं.


इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेविड 'सिड' लॉरेंस

दो दशक से भी ज्यादा समय पहले 1992 में इंग्लैंड की तरफ से न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में गेंदबाजी करते वक्त लॉरेंस बुरी तरह चोटिल हो गए थे. 

इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के बाएं घुटने में जबर्दस्त चोट लगी जिसकी वजह से उनका क्रिकेट करियर खत्म हो गया था. 
 
वर्षों तक प्रचार-प्रसार से दूर रहने के बाद वे हाल ही सुर्खियों में आए जब उन्हें नेशनल एमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन में \'वेस्ट ऑफ इंग्लैंड\' चैंपियन चुना गया, उन्होंने 40 से ज्यादा आयु वर्ग में हिस्सा लिया था. 
 
50 वर्षीय लॉरेंस ने कहा- जब मैं करीब 45 वर्ष का था तब अपने एक दोस्त के साथ बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट में गया था, जहां मैंने स्टेज पर हिस्सा ले रहे बॉडीबिल्डर्स को देखा और सोचा की मैं भी यह कर सकता हूं. 
 
लेकिन इस खेल से जुड़ने के बाद मुझे महसूस हुआ कि जिम में ट्रेनिंग और वजन की तुलना में टूर्नामेंट के 14 सप्ताह पहले से डाइटिंग कंट्रोल करना ज्यादा मुश्किलभरा है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment