प्रकृतिविज्ञानी ने की सांप का भोजन बनने की पेशकश, इंटरनेट पर मची खलबली

Last Updated 07 Nov 2014 10:12:35 AM IST

एक साहसी युवा अमेरिकी नेचुरोलिस्ट और फिल्मकार ने इंटरनेट की दुनिया में खलबली मचा दी है.


सांप का भोजन बनने की पेशकश

उसका दावा है कि एक टीवी शो के लिए उसने स्वयं एक विशाल सांप का  भोजन बनने की पेशकश की है.

एक नए शो के प्रचार के लिए ट्विटर पर पोस्ट किए गए 30 सेकंड के वीडियो में उसने कहा है ‘‘मैं पॉल रोज़ोली हूं और मैं ऐसा पहला व्यक्ति होउंगा जिसे एनाकोंडा जीवित खाएगा.’’

‘‘ईटन अलाइव’’ नाम का यह शो सात दिसंबर को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा.

इस शो का एक प्रचार वीडियो यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो में रोज़ोली मानवभक्षी सरीसृप का आहार बनने के लिए एक ‘‘स्नेक प्रूफ सूट’’ पहने हुए नजर आ रहा है.

सोशल मीडिया पर इन दिनों यह मुद्दा छाया हुआ है लेकिन जानवरों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाले संगठन पेटा :पीईटीए: ने इसके खिलाफ राय जाहिर करते हुए डिस्कवरी चैनल से शो को प्रसारित न न करने की मांग की है.

पेटा का कहना है ‘‘फिल्म निर्माता की योजना चाहे जो हो, अंतत: कीमत सांप को ही चुकानी पड़ सकती है. ..और मनोरंजन के लिए पशुओं का उपयोग करने पर अक्सर ऐसा ही होता है.’’

दक्षिण अफ्रीका के ऊष्ण कटिबंधीय जंगलों में पाया जाने वाला ‘‘ग्रीन एनाकोंडा’’ दुनिया के सबसे विशाल सांपों में से है.

See Video-

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment