एक ऐसा शाही बर्गर जो दुनिया का सबसे महंगा है

Last Updated 09 Oct 2014 04:07:38 PM IST

इंग्लैंड का एक रेस्त्रां अपने ग्राहकों को एक ऐसा शाही बर्गर उपलब्ध करा रहा है जिसका दाम सुनकर शायद राजा-महाराजा भी एक बार अपनी जेब टटोलें.




दुनिया का सबसे महंगा बर्गर

ब्रिटेन के चेल्सी शहर में स्थित यह रेस्त्रां इस एक बर्गर के लिए 1,100 पाउंड यानी तकरीबन 1 लाख 85 हजार रूपए ले रहा है.

 
इस 'ग्लैम बर्गर' में बीफ के आलावा न्यूजीलैंड का वेनीसन, कैनेडा का लौबस्टर, ईरान का केसर और विश्व के अनेक देशों से लाई गई दुर्लभ और कीमती सामग्रियां डाली गई हैं, इसको कवर करने के लिए खाने लायक सोने की परत लगाई गई है.
 
इस डिश को तैयार करने में हॉंकी टॉंक रेस्त्रां के चीफ शेफ क्रिस लार्ज को तीन हफ्ते लग गए, इस बर्गर को अंतिम रूप देने से पहले क्रिस ने बड़ी संख्या में सामग्रियों के साथ प्रयोग किया तब जाकर वे इस बर्गर के लिए परफेक्ट रेसिपी तैयार कर पाए.
 
इस शाही व्यंजन का दाम चुकाने में जहां अमीर से अमीर आदमी की जेब में छेद हो जाए वहीं इस बर्गर को न खाने का एक बहाना यह भी हो सकता है कि यह आपका वजन कुछ ग्राम और बढ़ा सकता है.
 
ग्लैम बर्गर में 2,618 कैलोरी मौजूद है जो एक व्यस्क आदमी के रोजाना कैलोरी की जरूरत से कहीं अधिक है.
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment