जापानी बना दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी

Last Updated 21 Aug 2014 02:44:53 PM IST

जापान के 111 वर्षीय सकारी मोमोई का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी के रूप में ‘गिनीज बुक ऑफ र्वल्ड रिकॉर्ड्स’ में आधिकारिक तौर पर शामिल कर लिया गया है.




जापान के 111 वर्षीय सकारी मोमोई

इस सिलसिले में सकारी मोमोई को टोकियो के एक अस्पताल में प्रमाणपत्र प्रदान किया गया, जहां दुनिया के इस सबसे बुजुर्ग मर्द का आजकल इलाज चल रहा है. सकारी मोमोई को एक अमेरिकावासी, अलेक्जेंडर ईमिच के निधन के बाद दुनिया के सबसे बुजुर्ग मर्द का दर्जा दिया गया है. 

 
पिछले रिकॉर्ड धारक, न्यू यॉर्क के निवासी अलेक्जेंडर ईमिच की जून के शुरू में मृत्यु हो गई थी, वह उम्र में सकारी मोमोई से केवल एक दिन बड़े थे. सकारी मोमोई का जन्म फुफुशिमा प्रान्त में 1903 में हुआ था, वह जीवन भर एक स्कूल शिक्षक और प्रधानाचार्य के रूप में काम करते रहे हैं, वह एक बड़े खेल-प्रेमी भी रहे हैं, बेसबॉल और सूमो उनके सबसे पसंदीदा खेल हैं. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment