कैसे रुकेगी जनसंख्या,राजस्थान के सीकर में दंपत्ति एक - बच्चे 21

Last Updated 11 Jul 2014 02:48:57 PM IST

राजस्थान के सीकर में एक दंपत्ति ऐसा है-जिसके 21 बच्चे हैं. दोनों की शादी को 25 साल हो चुके हैं.


बच्चे (फाइल फोटो)

सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखण्ड के गौरियां गांव के पास पहाड़ी पर बसे बावरिया परिवार में मंगलाराम बावरिया की उम्र करीब चालीस बरस की है. पच्चीस बरस पहले उसकी शादी सामरी से हुुई थी जिसकी उम्र अभी करीब 38 बरस की है.

सामरी शादी के समय तेरह साल की थी. पच्चीस बरस में उसने 21 बच्चों को जन्म दिया है.

बावरिया जाति के इस दम्पति के यहां बच्चे पैदा होने का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं. पांच साल पहले प्रतिवर्ष प्रसव होता था, लेकिन पिछले पांच साल में दो ही बच्चे हुए हैं. दोनों के 11 लड़के हैं और 10 लड़कियां है.

इनमें से छह लड़कियों और तीन लड़कों की तो शादी भी हो चुकी है. लड़कियां ससुराल में हैं तो तीन बड़े लड़के कमाई के लिए घर से बाहर हैं.

सामरी का पति मंगलाराम बताता है कि सामरी को हर प्रसव के बाद पांच किलो देशी घी के अलावा तीतर, हरियल तोता, खरगोश और मुर्गा खिलाता है. यह परिवार खेतों में रखवाली कर या मांग कर अपना गुजर बसर कर रहा है.

गौरतलब है कि 23 सदस्यों के इस परिवार के पास फटे तिरपाल से बने एक छप्पर के सिवा कुछ भी नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment